Citizen Charter Hindi

 

नागरिक घोषणापत्र

राष्‍ट्रीय संस्‍मारक प्राधिकरण (रा.सं.प्रा.)
के लिए
नागरिक घोषणापत्र

2021

संकल्‍पना

राष्ट्रीय संस्मारक प्राधिकरण (रा.सं.प्रा) प्राचीन संस्मारक तथा पुरातत्‍वीय स्थल और अवशेष अधिनियम, 2010 के प्रावधानों के तहत गठित एक सांविधिक निकाय के रूप में 2011 में अस्तित्व में आया। राष्‍ट्रीय संस्‍मारक प्राधिकरण की स्थापना का मूल उद्देश्य, भवन और सार्वजनिक परियोजनाओं के निर्माण, मरम्मत/नवीनीकरण के प्रयोजनार्थ केंद्र द्वारा संरक्षित स्मारकों के प्रतिषिद्ध और विनियमित क्षेत्रों के सांविधिक प्रावधानों का कार्यान्वयन करना है। इसके अलावा, राष्‍ट्रीय संस्‍मारक प्राधिकरण को इस बात के लिए अधिदेशित किया गया है कि वह केंद्रीय संरक्षित स्मारकों के प्रतिवेश में निर्माण गतिविधियों को विनियमित करने के लिए धरोहर उपविधियॉ बनाए। राष्‍ट्रीय संस्‍मारक प्राधिकरण(रा.सं.प्रा) को भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण (भा.पु.स.) के परामर्श से केंद्रीय संरक्षित स्मारकों का वर्गीकरण और उनका उन्नयन करने का दायित्‍व भी सौंपा गया है।

मिशन

 
1. केंद्रीय संरक्षित स्मारकों के विनियमित क्षेत्र में निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए स्‍वीकृति प्रदान करना
 
केंद्रीय संरक्षित स्मारकों के विनियमित क्षेत्र के अन्तर्गत निर्माण कार्य करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) के लिए आवेदन संबंधित सक्षम प्राधिकारी (सी.ए.) को प्रस्‍तुत किए जाते हैं, जो अपनी विशिष्ट संस्तुतियो के साथ इन्‍हें राष्‍ट्रीय संस्‍मारक प्राधिकरण (एनएमए) के पास भेजते हैं। प्राधिकरण संस्‍मारकों के संरक्षण और अनुरक्षण के लिए आवश्यक विभिन्न कारकों को ध्यान में रखते हुए अनापत्‍ति प्रदान किए जाने और अन्यथा सिफारिश करता है। महीने के दौरान, एनएमए कई बैठकें आयोजित करता है जिसमें प्राधिकरण महीने के दौरान प्राप्त अनापत्‍ति आवेदनों पर विचार करता है और अनापत्‍ति देने के लिए सिफारिश करता है। कुछ आवेदनों को या तो खारिज कर दिया जाता है अथवा सूचना और/अथवा आवेदन पर विचार किए जाने के लिए आवश्‍यक/अपेक्षित दस्‍तावेज उपलब्‍ध न होने के कारण वापस कर दिए जाते हैं।
 
2. शहरी स्‍थानीय निकायों के पास राष्‍ट्रीय संस्‍मारक प्राधिकरण का ऑनलाइन आवेदन पोर्टल और एकीकृत ऑनलाइन पोर्टल
 
राष्‍ट्रीय संस्‍मारक प्राधिकरण के लिए यह भी अधिदेशित है कि वह विभिन्न राज्यों और स्‍थानीय निकायों के साथ केंद्रीय संरक्षित स्मारकों के विनियमित क्षेत्र में निर्माण करने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र के लिए स्‍वीकृति प्रदान करने के लिए अपनी ऑनलाइन अनापत्‍ति आवेदन और प्रक्रिया प्रणाली ‘एन. ओ. सी. आन लाइन एप्‍लीकेशन एंड प्रोसेसिंग सिस्‍टम' (एन.ओ.ए.पी.एस.) को एकीकृत करे। वर्ष 2016-17 में इस प्रक्रिया को अब तक दिल्ली के तीन नगर निगमों और ग्रेटर मुंबई नगर निगम के साथ सफलतापूर्वक किया गया है। इस पहल के भाग के रूप में, राष्‍ट्रीय संस्‍मारक प्राधिकरण के ऑनलाइन पोर्टल को झारखंड, गुजरात, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश राज्यों के साथ एकीकरण की प्रक्रिया चल रही है। वर्तमान में, ऑनलाइन अनापत्‍ति आवेदन और प्रक्रिया प्रणाली, ‘एन. ओ. सी. आन लाइन एप्‍लीकेशन एंड प्रोसेसिंग सिस्‍टम' (एन.ओ.ए.पी.एस.) जिसे पिछले वर्ष निर्माण/पुन: निर्माण संबंधित परियोजनाओं के लिए विकसित और कार्यात्‍मक बनाया गया था, दिल्ली और मुंबई के लिए "अधिवृद्धि और परिवर्तन" परियोजनाओं के वास्‍ते ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा प्रदान करने के लिए और अधिक सुधार किया गया है।
 
3. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के अन्तर्गत पहल
 
राष्ट्रीय संस्मारक प्राधिकरण (एनएमए) द्वारा सितंबर 2015 में केंद्रीय संरक्षित स्मारकों के पास निर्माण के लिए अनापत्‍ति देने के लिए ऑनलाइन अनापत्‍ति आवेदन प्रक्रिया प्रणाली (एनओएपीएस) शुरू की गई थी। इस प्रक्रिया की मुख्य विशेषताएं हैं:-

क) आवेदन, भारत में कहीं से भी ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।
ख) यह पारदर्शी है, क्योंकि आवेदन जमा करने से लेकर स्मारक से दूरी का मापन करने के लिए कोई मानवीय हस्तक्षेप नहीं है। इससे बिचौलिये भी हट गए हैं, जिससे यह भ्रष्टाचार मुक्त बन गया है।
c) स्मारकों से निर्माण स्थल की दूरी को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा विकसित SMARAC App के उपयोग से मापा जाता है। आवेदक, संपत्ति की अवस्थिति और स्मारक से दूरी स्‍वयं प्रस्‍तुत करता है।
d) ऑनलाइन पूर्ण आवेदन प्राप्त होने के बाद से लेकर आवेदन के निपटान में लगने वाला समय औसतन 3 माह से कम होकर 30 दिन हो गया है। भारत ने वर्ष 2018 के लिए निर्माण अनुमति के संबंध में ‘कार्य निष्‍पादन में सरलता' (ईज ऑफ डूइंग बिजनेस) मानक में विश्व बैंक की रैंकिंग में 52वां स्‍थान प्राप्त किया है, जो वर्ष 2017 में 181वां था।
 
4. राज्यों / शहरी स्थानीय निकायों (ULB) के साथ ऑनलाइन पोर्टल का एकीकरण
 
निर्माण कार्यों के लिए NOC के अनुदान के लिए NMA के ऑनलाइन पोर्टल "ईज ऑफ डूइंग बिजनेस" पर भारत सरकार की पहल के एक हिस्से के रूप में पहले ही 7 राज्यों और 4 ULBs के साथ एकीकृत किया जा चुका है।
राज्यों का एकीकरण पूरा हुआ
1. झारखंड
2. मध्य प्रदेश
3. आंध्र प्रदेश
4. तेलंगाना
5. पंजाब
6. हरियाणा
7. ओडिशा
शहरी स्थानीय निकाय एकीकरण पूर्ण:
1. दिल्ली के नगर निगम (एमसीडी)
2. नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी)
3. दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए)
4. नगर निगम ग्रेटर मुंबई (एमसीजीएम)

एकीकरण 8 अन्य राज्यों के साथ प्रगति पर है और 31 मार्च, 2021 तक पूरा होने की संभावना है।
राज्य एकीकरण प्रक्रिया के तहत थे::
1. कर्नाटक
2. तमिलनाडु
3. उत्तराखंड
4. उत्तर प्रदेश
5. पश्चिम बंगाल
6. बिहार
7. गुजरात
8. राजस्थान
 
5. धरोहर उप-विधियॉ
 
  • प्राचीन संस्मारक तथा पुरातत्‍वीय स्थल और अवशेष अधिनियम (एएमएएसआर) अधिनियम की धारा 20ड़ में धरोहर उप-विधियॉ बनाने की प्रक्रिया निर्धारित की गई है।
  • सक्षम प्राधिकारी के लिए केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित विशेषज्ञ धरोहर निकायों के परामर्श से प्रत्येक संरक्षित स्मारक और संरक्षित क्षेत्र के संबंध में धरोहर उप-विधियों का प्रारूप तैयार करना अधिदेशित है।
  • राष्‍ट्रीय संस्‍मारक प्राधिकरण द्वारा धरोहर नियंत्रणों के लिए आवश्यक स्थितियों की विशिष्ट अपेक्षाओं जैसेकि ऊंचाई, छज्‍जा, जल निकासी प्रणाली को ध्यान में रखते हुए धरोहर उप-विधियों के प्रारूप पर विचार किया जाना आवश्यक है।
  • प्राधिकरण द्वारा धरोहर उप-विधियों की स्वकृति के बाद, इसे संसद के प्रत्येक सदन के समक्ष प्रस्‍तुत किया जाएगा।
विरासत उप-विधियों की स्थिति
संसद के दोनों सदनों में प्रस्‍तुत किए गए धरोहर उप-विधियों की सूची
 
क्र. सं. निम्‍नलिखित के लिए धरोहर उप-विधियॉ केंद्रीय संरक्षित स्‍मारकों की सं. तारीख, जब यह राज्‍यसभा में प्रस्‍तुत किया गया था तारीख, जब यह लोकसभा में प्रस्‍तुत किया गया था
1. अमजद अली शाह का मकबरा 1 7.01.2019 8.01.2019
2. हुमायूं का मकबरा- सुंदर नर्सरी- बताशेवाला स्‍मारक समूह 17 9.07.2019 22.07.2019
3. निजामुद्दीन बस्‍ती स्‍मारक समूह 7 9.07.2019 15.07.20190
4. पुराना किला 1 26.07.2019 26.07.2019
5. शेर शाह गेट और खैर-उल-मनाजिल 2 26.07.2019 26.07.2019
कुल धरोहर उप-विधियॉ = 5
कुल स्‍मारक =31
  • 88 (अठासी) 101 सीपीएम को कवर करने वाले विरासत उप-विधि प्रक्रियाधीन हैं
 
6. 6. स्मारकों का वर्गीकरण
 
  • प्राचीन संस्मारक तथा पुरातत्‍वीय स्थल और अवशेष अधिनियम (एएमएएसआर) अधिनियम 1958 की धारा 4क और 20 (ख) में स्मारकों के वर्गीकरण के लिए विधायी स्वकृति प्रदान की गई है।
  • अगस्त 2011 में अधिसूचित राष्ट्रीय संस्मारक प्राधिकरण (प्राधिकरण के अध्यक्ष और सदस्यों की सेवा-शर्तें और कार्य संहिता) नियमावली, 2011 के नियम 6 में इस प्रक्रिया की परिकल्पना की गई है।
  • राष्‍ट्रीय संस्‍मारक प्राधिकरण नियमावली, 2011 के नियम 6 में संलग्न अनुसूची में आठ श्रेणियां सूचीबद्ध की गई हैं।
वर्गीकरण की स्थिति
  • केंद्रीय संरक्षित स्मारकों की कुल संख्या – 3691
  • वर्गीकृत अैर अधिसूचना जारी करने के लिए मंत्रालय के पास भेजे गए केंद्रीय संरक्षित स्मारक - 915
 
7. अनापत्‍ति आवेदनों की स्थिति
 
  • अब तक 11395 आवेदन ऑफलाइन प्राप्त हुए हैं। उपर्युक्‍त आवेदनों में से 8535 आवेदनों की स्वकृति संस्तुत की गई है, 213 आवेदन विचाराधीन हैं और 1584 आवेदन वापस भेजी गई हैं।
  • अब तक 581 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त किए हुए हैं। उपर्युक्‍त में से, 543 आवेदनों की स्वकृति संस्तुत की गई है, 27 आवेदनों को अस्वीकार किया गया है।
 

मुख्‍य सेवाएं/कार्य संपादन

क्र. सं. सेवा / लेन-देन उत्‍तरदायी व्यक्ति (पदनाम) ईमेल फोन नं./ पता प्रक्रिया आवश्यक दस्तावेज़ शुल्क
I II III IV V VI VII VIII
1. केंद्रीय संरक्षित स्मारकों के प्रतिषिद्ध/विनियमित क्षेत्र के भीतर निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र श्री भास्कर वर्मा, आईसीएएस, सदस्य सचिव ms-nma@nic.in 23073837 24, तिलक मार्ग, नई दिल्ली- 11001 1. आवेदक से राज्य के सक्षम प्राधिकारी को आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप (प्रपत्र- I) में आवेदन प्रस्‍तुत करना अपेक्षित है।
2. निर्धारित प्रारूप, राष्‍ट्रीय संस्‍मारक प्राधिकरण की वेबसाइट (www.nma.gov.in) पर उपलब्ध है।
1 . फॉर्म-I
2. फॉर्म- II
3. गूगल मानचित्र
4. साइट प्लान
5. ऊंचाई का विवरण/ योजना
6. सेक्‍शन विवरण/ योजना
7. तल विवरण/ योजना
8. स्‍वयं घोषणा दस्‍तावेज
9. संस्‍मारक के फोटो
10. प्रस्‍तावित स्‍थल के फोटो
11. संपत्ति दस्तावेज
12. विरासत प्रभाव आकलन (एचआईए) रिपोर्ट प्रस्तावित निर्मित क्षेत्र 5000 वर्गमीटर से अधिक)
शून्य
2. धरोहर उप-विधियॉ बनाना श्री भास्कर वर्मा, आईसीएएस, सदस्य सचिव ms-nma@nic.in 23073837 24, तिलक मार्ग, नई दिल्ली- 11001 1. 5 क्षेत्रीय निदेशकों, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा अपने-अपने क्षेत्रीय केंद्रीय संरक्षित स्मारकों के संबंध में धरोहर उप-विधियॉ प्रारूप निर्मित किए जाते हैं और इन्‍हें महानिदेशक, भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण को प्रस्‍तुत किया जाता है।
2. महानिदेशक, भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण जांच करने के बाद इसे राष्‍ट्रीय संस्‍मारक प्राधिकरण के लिए अग्रेषित करता है।
3. राष्‍ट्रीय संस्‍मारक प्राधिकरण द्वारा धरोहर उप-विधियों पर विचार किया जाता है।
4. अनुमोदन के बाद, प्रत्येक धरोहर उप-विधियों को आम नागरिकों की टिप्‍पणी मंगाने के लिए एक माह के लिए राष्‍ट्रीय संस्‍मारक प्राधिकरण /भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण की वेबसाईट पर अपलोड किया जाता है।
5. एक माह के बाद, राष्‍ट्रीय संस्‍मारक प्राधिकरण प्राप्‍त टिप्‍पणियों के साथ-साथ, यदि कोई हो, धरोहर उप-विधियों पर पुन: विचार करता है और इसके अंतिम अनुमोदन के संबंध में निर्णय लेता है।
6. इस प्रकार अनुमोदित धरोहर उप- विधियों को संसद के दोनों सदनों के समक्ष प्रस्‍तुत किए जाने के लिए संस्कृति मंत्रालय के पास भेजा जाता है ।
7. तदुपरांत, धरोहर उप-विधियों को राष्‍ट्रीय संस्‍मारक प्राधिकण, भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण की वेबसाइट और संबंधित सक्षम प्राधिकारियों की वेबसाईट पर डाला जाता है।
   
 

सेवा मानक

क्र. सं. सेवा/कार्य संपादन सफलता के संकेतक सेवा मानक इकाई आंकड़ों का स्रोत
1. केंद्रीय संरक्षित संस्‍मारकों के प्रतिषिद्ध/विनियमित क्षेत्र के अंतर्गत निमार्णार्थ अनापत्ति प्रमाणपत्र की स्‍वीकृति प्रदान करना सक्षम प्राधिकारी द्वारा अनापत्ति प्रमाणपत्र की स्‍वीकृति प्रदान करना 90 (संस्तुति और निरीक्षण रिपोर्ट के साथ सभी अपेक्षित दस्‍तावेजों सहित अनापत्ति प्रमाणपत्र हेतु आवेदन की प्राप्ति के बाद) दिन प्राचीन संस्मारक तथा पुरातत्‍वीय स्थल और अवशेष अधिनियम (एएमएएसआर) अधिनियम 2010
 

शिकायत निवारण तंत्र

यदि सेवा मानकों का अनुपालन नहीं किया जाता, सेवा प्राप्‍तकर्ता/हितधारक अपनी शिकायत के समाधान के लिए निम्‍नलिखित जन शिकायत अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं:-
 
श्री भास्कर वर्मा, आईसीएएस
सदस्य सचिव
24, तिलक मार्ग, नई दिल्ली- 110001
दूरभाष: 011- 23073837
ई-मेल: ms-nma@nic.in

निम्नलिखित लिंक पर भी शिकायत दर्ज की जा सकती है: -
https://pgportal.gov.in
 

शिकायत आगे ले जाना

यदि एक माह की अवधि के भीतर शिकायत का निवारण नहीं किया जाता, तो इसे निम्न नोडल प्राधिकरण के पास उच्चतर स्तर पर उठाया जा सकता है: -

श्री तरुण विजय
अध्यक्ष, राष्‍ट्रीय संस्‍मारक प्राधिकरण
दूरभाष: 23380540
ई-मेल: chairman-nma@gov.in


 
हितधारकों / ग्राहकों की सूची
क्र.सं. हितधारक
1. जन सामान्य।


 
राष्ट्रीय संस्‍मारक प्राधिकरण के अंतर्गत उत्‍तरदायी केन्‍द्र और अधीनस्‍थ संगठन:
 
क्र. सं. नाम और पदनाम पता संपर्क सूत्र
1. डॉ. अरविन मंजुली
क्षेत्रीय निदेशक (उत्तर), एएसआई और दिल्ली के सक्षम प्राधिकरण एनसीटी
पुरतत्व भवन,
पहली मंजिल, जीपीओ कॉम्प्लेक्स, डी-ब्लॉक आईएनए,
दिल्ली – 110023,
011-24654003
मो : 8840048132
ई मेल : rdnorth.asi@gmail.com, competentauthority.asidelhi@gmail.com
2. श्री मदन सिंह चौहान
क्षेत्रीय निदेशक (पूर्व) एएसआई और सक्षम प्राधिकारी, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड , सिक्किम, त्रिपुरा, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश
करेंसी बिल्डिंग, 1 बीबीडी बैग,
कोलकाता – 700001
(पश्चिम बंगाल)
033-22622254
मो. : 09422201874
ई मेल : rdeast.asi@gmail.com
3. श्रीमती नंदिनी भट्टाचार्य साहू
क्षेत्रीय निदेशक (पश्चिम) एएसआई और सक्षम प्राधिकरण, महाराष्ट्र
सायन का किला, सायन,
मुंबई - 400022
(महाराष्ट्र)
022-24037282
मो. : 09423678935
ई मेल : rdwest.asi@gmail.com
4. श्रीमती जी माहेश्वरी
क्षेत्रीय निदेशक (दक्षिण) एएसआई और सक्षम प्राधिकरण, तमिलनाडु
राष्ट्रीय संस्मारक प्राधिकरण,
फोर्ट सेंट जॉर्ज,
चेन्नई- 600009
(तमिलनाडु)
044-25670348
मो. : 09940446711
ई मेल : rdsouth.asi@gmail.com
5. डॉ पी.के. मिश्रा क्षेत्रीय निदेशक (केंद्रीय) एएसआई और सक्षम प्राधिकारी,
मध्य प्रदेश
जी.टी.बी. कॉम्प्लेक्स (तृतीय तल), टी.टी.नगर ,
भोपाल
(मध्य प्रदेश)
0755 – 2555526
मो. : 09936929456
ई मेल : rdcentral.asi@gmail.com
6. श्री अनिल कुमार
आईएएस:1998
आयुक्त और सक्षम अधिकारी,
आगरा
आयुक्त कार्यालय,
आगरा मंडल, डी.एल.ए. रोड,
फूलसैयद चौक ,
आगरा – 282001
(उत्‍तर प्रदेश)
0562-2226812
मो : 09454417491
ई मेल : commagr@nic.in
7. श्री दीपक अग्रवाल
आईएएस: 2000
संभागीय आयुक्त और सक्षम प्राधिकारी,
वाराणसी
उदय प्रताप मार्ग,
उत्‍तर प्रदेश सरकार,
वाराणसी – 221002
(उत्‍तर प्रदेश)
0542- 2508203
मो : 09454417508
ई मेल : commvar@nic.in
8. श्री मुकेश कुमार
आईएएस: 1995
संभागीय आयुक्त और सक्षम प्राधिकारी, लखनऊ
महात्मा गांधी मार्ग, सीडीआरआई के पास
लखनऊ- 226001
उत्‍तर प्रदेश
0522 – 2629522
मो.: 09454417503
ई मेल : commluc@nic.in
9. श्री मालविंदर सिंह जग्गी
आईएएस:2006
निदेशक और सक्षम प्राधिकारी, पंजाब
पुरातत्व, सांस्कृतिक मामले,
संग्रहालय और अभिलेखागार
पंजाब, प्लॉट नंबर 3,
सेक्टर 38ए
चंडीगढ़-160036
(पंजाब)
0172 – 2694889
मो.: 09780039112
ई मेल: directoreculture@yahoo.com
10. श्री रवि प्रकाश गुप्ता
आईएएस:2007
निदेशक और विशेष सचिव और सक्षम प्राधिकारी,
हरियाणा
पुरातत्व और संग्रहालय,
विभाग, हरियाणा
कला और डिजाइन निर्माण
विभाग, सेक्टर 10,
चंडीगढ़ -160011
(पंजाब)
0172 – 2740560
मो.: 07587208755
ई मेल: arch.museums1972@gmail.com, archaeology@hry.nic.in
11. श्री पी.सी. शर्मा
आरएस:1991
निदेशक और सक्षम प्राधिकारी,
राजस्थान
पुरातत्व और संग्रहालय
विभाग, अल्बर्ट हॉल,
रामनिवास बाग ,

जयपुर - 302004
(राजस्थान)
 
0141 – 2820360
मो.: 09829218555
ई मेल: dirarchraj@gmail.com
12. श्री कमलेश कुमार पंत
आईएएस:1993
सचिव और सक्षम प्राधिकारी,
हिमाचल प्रदेश
शिक्षा विभाग ,
हिमाचल प्रदेश सरकार
शिमला - 171002
(हिमाचल प्रदेश)
0177-2880740,2621195
ई मेल: secy-hedu-hp@nic.in
13. श्री मुनीर - उल -इस्लाम
निदेशक और सक्षम प्राधिकारी जम्मू
और कश्मीर
पुरातत्व और
संग्रहालय निदेशालय,
मुबारक मंडी ,
पुराना सचिवालय,




जम्मू (जम्मू-काशमीर)

एसपीएस संग्रहालय के पास,
लाल मंडी ,
श्रीनगर - 190006
(जम्मू- कश्मीर)





 
0191 – 2578834
मो.: 09419002903
ई मेल jk.dama.gov@gmail.com


0194- 2311185
मो.: 09419002903
ई मेल jk.dama.gov@gmail.com
14. श्री पी.ए. शर्मा
उप निदेशक और सक्षम प्राधिकारी,
गुजरात
अभिलेखागार भवन
गांधीनगर फायर ब्रिगेड के पास ,
सेक्टर - 17,
गांधीनगर-382017
(गुजरात)
079-2355797
मो.: 09413784669
ई मेल : cganma@gmail.com
15. श्री विजय कुमार नायक, आईएएस
विशेष सचिव, निदेशक और सक्षम प्राधिकारी,
ओडिशा
संस्कृति निदेशालय,
संग्रहालय परिसर, संस्कृत भवन ,
कल्पना स्क्वायर,
भुवनेश्वर-751014
(ओडिशा)
0674-2432147
मो.: 09437853288
ई मेल: directorateofculture@gmail.com
16. श्री रवि मनु भाई परमार
आईएएस:1990
प्रमुख सचिव और सक्षम प्राधिकारी,
बिहार
कला और संस्कृति और युवा मामले,विकास भवन ,
बेली रोड
पटना – 800014
(बिहार)

 
0612 – 2211619
मो. : 08879001133
ईमेल: secart-bih@nic.in
17. श्री अनिल कुमार साहू
आईएएस:1990
प्रमुख सचिव और सक्षम प्राधिकारी,
छत्तीसगढ़
संस्कृति और पुरातत्व निदेशालय,
एम.जी.एम. संग्रहालय
सिविल लाइंस
रायपुर - 492001
(छत्तीसगढ़)
 
0771 – 2537404
मो. : 09479001599
ईमेल: deptt.culture@gmail.com
18. श्री दीपक कुमार साही, आईएएस
निदेशक और सक्षम प्राधिकारी,
झारखंड
कला, संस्कृति, खेल और युवा मामले निदेशालय,
झारखंड सरकार,
रांची (झारखंड)  
0651 – 2401917
मो. : 08877072883
ईमेल: dirjharkhandculture@gmail.com
19. श्रीमती (डॉ.) जी. गालिवानी मोहन
आईएएस:1996
आयुक्त और सक्षम प्राधिकारी,
आंध्र प्रदेश
पुरातत्व और संग्रहालय विभाग,
'बी' ब्‍लॉक, वसुदा शेल्टर्स, गोलपुडी वन सेंटर,
विजयवाड़ा –521225
(आंध्र प्रदेश)
 
0866-2410986
मो. : 08897512266
ई मेल : diraparch@gmail.com
20. श्री ए. दिनकर बाबू ,
आईएएस निदेशक और सक्षम प्राधिकारी,
तेलंगाना
निदेशक का कार्यालय, धरोहर विभाग, तेलंगाना (पूर्व में पुरातत्व और संग्रहालय विभाग), गनफाउंड्री , तेलंगाना राज्य
हैदराबाद-500001
040 – 23234942
मो. : 09490493072
ई मेल : padirts@gmail.com
21. श्रीमती के.आर. सोना
पुरातत्व और सक्षम प्राधिकरण के निदेशक,
केरल
पुरातत्व निदेशक, सुंदरा विलासम पैलेस,
फोर्ट (डाकघर),
तिरुवनंतपुरम पिन: 695023 (केरल)
 
0471-2573797
मो : 09447131654
ई मेल keralacompetentauthority@gmail.com
22. डॉ. (श्रीमती) दीप्ति रेखा कोली
निदेशक और सक्षम प्राधिकारी,
असम
पुरातत्व निदेशालय,
गोपीनाथ बोरदोलोई रोड, अम्बारी,
गुवाहाटी – 781001 (असम)
मो : 09435558160
ई मेलcompauthassam@gmail.com
23. श्री देवेश सिंह आईएएस
सचिव ऊर्जा और कला और संस्कृति और सक्षम प्राधिकरण,
पुदुचेरी
चीफ सचिवालय
पुडुचेरी-605001
 
0413-2330700
मो. : 09971654455
ई मेल : secpower.pon@nic.in  
24. श्री चोखा राम गर्ग
आईएएस:2008
सचिव पुरातत्व और संस्कृति और सक्षम प्राधिकरण,
गोवा
अभिलेखागार और पुरातत्व,
महिला एवं बाल विकास सचिवालय, पोरवोरिम,
गोवा – 403521
 
0832-2419417
मो. : 09650469955
ई मेल : secywcd.goa@gov.in  
25. श्रीमती पूजा जैन/तपस्या राघव
आईएएस:2011
सचिव और सक्षम अधिकारी, दमन और दीव
पर्यटन निदेशालय
सचिवालय, किला क्षेत्र, मोती दमन,
दमन और दीव -396210
 
0260-2231803
मो. : 09958933945/09560316279
ईमेल : secretarytourism2017@gmail.com  
26. श्री दिलीप जावलकर
आईएएस:2003
सचिव, संस्कृति विभाग, यूके और सक्षम प्राधिकरण, उतराखंड
सचिव, संस्कृति विभाग, यूके और सक्षम प्राधिकरण,
एमडीडीए कॉलोनी, चंदर रोड, डालनवाला देहरादून-248001 उतराखंड
0135-2714105
मो. :08395889234
ईमेल : dilipjawalkar@gmail.com, Secy.tourism.uk@gmail.com
 
27. श्रीमती जी माहेश्वरी
सक्षम प्राधिकरण, कर्नाटक
केएसआईएमसी बिल्डिंग
औद्योगिक एस्टेट, राजाजी नगर, बेंगलुरु -560010
080-234095,97,98
मो. :09940446711
ईमेल : rdsouth.asi@gmail.com
 
28. सुश्री कुन्ज़ेस एंगमो (केएएस)
सक्षम प्राधिकारी, निदेशक पर्यटन लद्दाख
निदेशक पर्यटन, पर्यटक स्वागत केंद्र, पर्यटन कार्यालय,
लेह 194101
मो. : 9419179108
ईमेल : directortourismladakh@gmail.com
 
 
 

सेवा प्राप्‍तकर्ताओं से सांकेतिक अपेक्षाएं

  • केंद्रीय संरक्षित स्मारकों के विनियमित क्षेत्र में निर्माण के लिए अनापत्‍ति की स्‍वीकृति प्रदान करने के लिए सभी आवेदन/ प्रस्ताव निर्धारित प्रारूपों में प्रस्‍तुत किया जाएं।
  • आवेदन/ प्रस्ताव के साथ आवश्‍यक/अपेक्षित दस्तावेज/संलग्नक जमा किए जाएं। जांच सूची का पालन किया जाए।
  • सेवा प्रदान करने के वास्‍ते औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए निर्धारित समय-सीमा का पालन किया जाए, यदि कोई हो।
  • प्रश्न/शिकायत करने से पहले मामले में संबंधित अधिकारियों के साथ सूचना / नवीनतम स्थिति की पुन: पड़ताल कर लें।
  • नागरिक चार्टर में शामिल सेवाओं से संबंधित शिकायत निम्‍न पोर्टल पर दर्ज की जाए:
केंद्रीय लोक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली
(सीपीजीआरएएमएस) http://pgportal.gov.in